
बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। मीडिया खबरों के मुताबिक अवामी लीग ने बंद का ऐलान किया था। ढाका सहित कई शहरों में हिंसा भड़क उठी है। मलावरों ने मुजीबुर्रहमान के घर को आग के हवाले कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान के धनमंडी स्थिति घर पर हमला किया है। कुछ उपद्रवी आवास और संग्रहालय में भी घुस गए।
House of Sheikh Muzibur Rehman is being burnt live in Bangladesh
Imagine the condition of minorities in Bangladesh
Cc: @elonmusk pic.twitter.com/Nm9oDpawJQ
— Hindu IT Cell (@HinduITCell) February 5, 2025
बालकनी पर चढ़ गए और तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि आवास में आगजनी भी की गई है। इसके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक यह हिंसा तब भड़की जब बुलडोजर जुलूस का ऐलान हुआ। यह हमला सुरक्षाबलों के सामने ही हुआ, वो भीड़ को रोकने की सिर्फ खानपूर्ति करते दिखे और भीड़ धनमंडी-32 आवास में घुस गई।
