करीब 22 हजार EPFO सदस्यों को मिली अधिक पेंशन


EPFO ​​Member Pension : सरकार ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) ने अधिक पेंशन के लिए 21885 पेंशन भुगतान आदेश जारी किए हैं तथा 1.65 लाख पात्र सदस्यों से उच्च पेंशन के वास्ते अतिरिक्त राशि जमा कराने को कहा है। पेंशनभोगियों ने ईपीएफओ की कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के तहत उच्च पेंशन पाने के लिए 17,48,768 आवेदन किए। इन आवेदनों में से 28 जनवरी 2025 तक 1,65,621 मामलों में मांग नोटिस अर्थात उच्च पेंशन पात्रता के लिए सदस्यों से शेष राशि जमा कराने की सूचना भेजी गई।

 

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने एक प्रश्न के उत्तर में लोकसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेंशनभोगियों ने ईपीएफओ की कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के तहत उच्च पेंशन पाने के लिए 17,48,768 आवेदन किए हैं।

ALSO READ: EPFO Pension को लेकर बड़ी खबर, लाखों पेंशनधारकों को होगा फायदा

मंत्री ने बताया कि इन 17.48 लाख आवेदनों में से 28 जनवरी 2025 तक 1,65,621 मामलों में मांग नोटिस अर्थात उच्च पेंशन पात्रता के लिए सदस्यों से शेष राशि जमा कराने की सूचना भेजी गई। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि तक 21,885 पेंशन भुगतान आदेश जारी किए गए।

ALSO READ: उच्च वेतन पर पेंशन, EPFO ने नियोक्ताओं से मांगा विवरण, कितने आवेदन आए

उन्होंने कहा कि बकाया मामलों के निस्तारण पर करीबी नजर रखी जा रही है तथा इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उच्चतम न्यायालय द्वारा 4 नवंबर 2022 को दिए गए एक आदेश के आधार पर यह कवायद की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top