श्री महावीर जी में बनेगा भारत का सर्वश्रेष्ठ पेनोरमा

पत्रकार महासंघ द्वारा आयोजित गोष्ठी संपन्न

श्री महावीर जी में बनेगा भारत का सर्वश्रेष्ठ पेनोरमा

जयपुर /ज्ञानप्रवाह न्यूज,29 जनवरी । जैन पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में 29 जनवरी प्रातः 10:30 बजे जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल के मुख्य आतिथ्य में बड़जात्या सभागार भट्टारक‌जी‌ की नसियां नारायण सिंह सर्किल में जैन पत्रकारों की विचार गोष्ठी सफलता के साथ सम्पन्न हुई।

जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि राजस्थान सरकार ने नौ स्थानों पर पेनोरमा का निर्माण कराए जाने की घोषणा की गई थी जिसके अंतर्गत एक पेनोरमा श्री महावीर जी में निर्माण होगा इसके अन्तर्गत गोष्ठी में मुख्य अतिथि सुधांशु कासलीवाल ने पत्रकारों के समक्ष पूर्ण रूपरेखा रखी, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पैनोरमा निर्माण के लिए श्री महावीर जी में प्रबंध समिति की ओर से भूमि भी चिन्हित कर दी गई है उन्होंने कहा कि यह पैनोरमा सरकार व महावीर जी क्षेत्र के सहयोग से जैन संस्कृति,देव,शास्त्र व गुरुओं पर आधारित भारत का सर्वश्रेष्ठ आधुनिक ‌पेनोरमा का निर्माण ‌होगा, इस संबंध में पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखे इसके संबंध में निर्णय हुआ कि एक सप्ताह के अंदर लिखित में जैन पत्रकार महासंघ के माध्यम से सुझाव प्रस्तुत किये जायें।

कासलीवाल जी ने महावीर जी व जयपुर में श्रीमहावीरजी क्षेत्र द्वारा कराई जा रही योजनाओं के संबंध में भी पत्रकारों को अवगत कराया।

गोष्ठी में राजस्थान सरकार से आदिनाथ जयंती एवं भारत सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य में श्री महावीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो पर चर्चा हुई और निर्णय हुआ कि इस संबंध में राजस्थान व भारत सरकार से सम्पर्क कर प्रभावी कार्रवाई की जाए ।

अध्यक्षीय उद्बोधन में रमेश जैन तिजारिया ने कहा कि पत्रकार महासंघ तीर्थक्षेत्रों ,जैन संस्कृति आदि व पत्रकारों के हित में अनेकों कार्य कर रहा है,आप महासंघ की प्रत्येक योजनाओं में सहयोग प्रदान करें और महासंघ से जुड़ें।

इस अवसर पर डा अनिल जैन,दिलीप जैन, महेंद्र बैराठी, हीराचंद वैद ,संजय बड़जात्या,राकेश गोदिका,चक्रेश जैन, राकेश गोधा आदि ने पेनोरमा,श्री महावीरजी के हुए विकास कार्यों, जैन समाज व धर्म के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार रखे ।

गोष्ठी में पीयूष जैन,राजेंद्र जैन वैद, दीपक गोधा,अमन जैन कोटखावदा,राजा बाबू जैन गोधा,राजेंद्र कासलीवाल,विमल बज, नेमीचंद जैन आदि उपस्थित थे ।

गोष्ठी का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने किया।

अंत में पत्रकार महासंघ द्वारा प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बड़ोत शहर में दर्दनाक हादसे से 7 श्रावकों की मृत्यु होने पर दुःख व्यक्त किया नौ बार णमोकार मंत्र बोलकर व मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Back To Top