LIVE: अमित शाह ने लगाई संगम में पवित्र डुबकी, गंगा जल का किया आचमन


उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने से लेकर प्रयागराज में महाकुंभ तक। अमित शाह की संगम में डुबकी।  भारत ने ‘मेड इन इंडिया’ ब्रह्मोस मिसाइल की निर्यात की डील से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एफआईआर तक। जानिए देश दुनिया की सभी प्रमुख और ताजा खबरें। 

यूसीसी प्रस्ताव को मंजूरी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि प्रदेश में सोमवार से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर दी जाएगी। उत्तराखंड भारत का पहला राज्य होगा, जहां यह कानून प्रभावी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, यूसीसी लागू करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इनमें अधिनियम की नियमावली को मंजूरी और अधिकारियों की ट्रेनिंग शामिल है। उन्‍होंने कहा, यूसीसी से समाज में एकरूपता आएगी और सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और दायित्व तय होंगे। समान नागरिक संहिता के अंतर्गत जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर भेद करने वाले व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाने की कोशिशि की गई है। उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करना 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रमुख वादों में से एक था। मार्च में दोबारा सीएम पद संभालते ही सीएम धामी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में यूसीसी प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उसका मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन पर मुहर लगा दी गई थी।

सैफ अटैक केस: आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुए: आरोपी मोहम्मद शहजाद को 19 जनवरी की रात ठाणे के लेबर कैंप से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी मोहम्मद शहजाद को 19 जनवरी की रात ठाणे के लेबर कैंप से गिरफ्तार किया गया था। सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट एक्टर के घर से लिए गए सैंपल से मैच नहीं हुए। CID लैब की जांच में किसी और के निकले हैं फिंगरप्रिंट। सैफ पर 15 जनवरी की देर रात हमला हुआ था। मुंबई पुलिस ने 22 जनवरी को फिंगरप्रिंट समेत कई सैंपल CID जांच के लिए भेजे थे। पुलिस को आशंका है कि सैफ पर हमले में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हो सकते हैं।

पुणे में संदिग्‍ध बीमारी, एक की मौत, 17 लोग वेंटिलेटर पर, मरीजों की संख्‍या 100 के पार : महाराष्ट्र के पुणे और आसपास के शहरों में फैली गिलियन-बैरे सिंड्रोम (Pune Guillain Barre syndrome) नाम की संदिग्‍ध बीमारी से रविवार को पहली मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की बीमारी के चलते मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 28 नए संक्रमित मरीजों के साथ अब इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्‍या 101 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि संदिग्ध जीबीएस मरीज की मौत सोलापुर में हुई। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी से ग्रस्‍त 16 मरीज इस वक्‍त वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। लक्षणों वाले लगभग 19 लोग नौ साल से कम उम्र के हैं, जबकि 50-80 साल की उम्र के 23 मामले अबतक सामने आए हैं।

America-Colombia Sanction: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर एक्शन शुरू कर दिया है। ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे कोलंबियाई नागरिकों को दो विमानों में भरकर कोलंबिया भेज दिया, लेकिन कोलंबिया ने इन विमानों को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए और उन्होंने कोलंबिया पर एक्शन लेते हुए कई सेंक्शन लगा दिए। कोलंबिया ने ट्रंप को आंख दिखाते हुए अमेरिका के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया। कोलंबिया द्वारा विमानों की लैंडिंग की इजाजत नहीं दिए जाने से नाराज ट्रंप ने कोलंबियाई अधिकारियों के वीजा को रद्द करने और तत्काल ट्रैवन बैन लगाने का आदेश दिया। इसके साथ ही कोलंबिया के सत्ताधारी दल के सभी सदस्यों और समर्थकों पर भी वीजा प्रतिबंध लगा दिया। इस कार्रवाई के बाद ट्रंप ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। हम कोलंबिया की सरकार के द्वारा नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 25 फीसदी टैरिफ को अगले हफ्ते से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया जाएगा।

amit shah

शाह प्रयागराज पहुंचे : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे। शाह महाकुंभ में संगम तट पर लगाएंगे डुबकी। शाह प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हनुमानजी के भी दर्शन करेंगे। अमित शाह का संगम स्नान : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लगाई संगम में डुबकी। जिस समय शाह संगम में डुबकी लगाने पहुंचे उनके साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वामी अवधेशानंद, हरि गिरि, बाबा रामदेव समेत अन्य संत-महंत मौजूद थे। इस अवसर पर शाह न सिर्फ संगम में डुबकी लगाई बल्कि गंगा जल का आचमन किया। मंत्रोच्चार के बीच आसपास मौजूद संत-महंतों ने भी उनके सिर पर गंगा का पवित्र जल डाला। 



Source link

Leave a Reply

Back To Top