[ad_1]
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षा में 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। उनको है अब अपने रिजल्ट का इंतजार। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा (high school examination) में 29,47,311 व इंटरमीडिएट में 25,77,997 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। बोर्ड के इतिहास में यह सबसे जल्दी परिणाम घोषित होने का नया रिकॉर्ड होगा। वर्ष 2023 की परीक्षा का परिणाम सबसे जल्दी 25 अप्रैल को घोषित किया गया था। इसकी ओरिजिनल मार्कशीट (original marksheet) स्कूल से मिलेगी।
ALSO READ: UPSC ने घोषित किए CSE 2023 के परिणाम, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
दोपहर 2 बजे घोषित होगा परिणाम : यूपी बोर्ड शनिवार को दोपहर 2 बजे परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा। विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in एवं upresults.nic.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं।
उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय में दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 के बीच हुई थी। इस साल महज 12 दिनों में परीक्षा खत्म हो गई थी। यूपी बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से मिलेगी।
ALSO READ: Amit Shah net worth : 15.77 लाख का कर्ज, 24 हजार कैश, जानिए कितनी है अमित शाह की संपत्ति?
ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड होगा : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। हालांकि वेबसाइट का सर्वर व्यस्त या डाउन होने की स्थिति में स्टूडेंट्स कुछ अन्य वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 यूपी बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा। इस दौरान बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट टॉपर्स लिस्ट, पास प्रतिशत, लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत जैसी डिटेल्स भी जारी करेगा। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में हासिल किए गए अंकों से असंतुष्ट होने वाले स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे, वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा में 1 या 2 विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
Edited by : Ravindra Gupta
[ad_2]
Source link