Woman duped of Rs 1.85 crore: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) शहर में साइबर जालसाजों (cyber fraudster) ने शेयर बाजार में निवेश के बदले मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 47 वर्षीय महिला से कथित तौर पर 1.85 करोड़ रुपए ठग लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: भारत में बढ़े Cyber Attacks, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कासारवडावली पुलिस थाने में गुरुवार को शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।ALSO READ: 10 साल में 65 हजार Cyber Fraud, इंदौर में ही Digital Arrest के 27 केस, तैयार होंगे 5 हजार सायबर कमांडो
मोटा मुनाफा कमाने का लालच दे लूट लिया : एक अधिकारी ने बताया कि कथित आरोपियों ने अक्टूबर 2024 में महिला से संपर्क कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए शेयर बाजार में निवेश का लालच दिया और शिकायतकर्ता को विभिन्न व्हॉट्सऐप समूह में जोड़ा।ALSO READ: Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory
लिंक भेज 1.85 करोड़ रुपए का भुगतान करवा लिया : उन्होंने बताया कि आरोपियों ने महिला को विभिन्न लिंक भेजे जिनके माध्यम से उसने पिछले साल अक्टूबर से इस साल जनवरी के बीच 1.85 करोड़ रुपए का भुगतान किया। अधिकारी ने बताया कि जब महिला को कोई मुनाफा नहीं हुआ तो उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta