WhatsApp लेकर आ रहा है अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, डबल हो जाएगा चैटिंग का मजा

[ad_1]


WhatsApp to introduce 5 new chat themes on iOS : WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लेकर आता है। अब WhatsApp  एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग से जुड़े कई बदलाव किए हैं जैसे नया कॉल बार और नए डिजाइन में पेश किया गया कॉलिंग इंटरफेस। कंपनी अब चैटिंग एरिया को लेकर भी बड़ा बदलाव करने वाली है। इससे आपकी चैटिंग का मजा दुगुना हो जाएगा। यह बदलाव करके व्हाट्‍सएप टेलीग्राम को टक्कर देने जा रहा है। 

ALSO READ: IIT के AI ने Google और OpenAI को पछाड़ा, 7 मिनट में हल किए UPSC Prelims 2024 के 100 सवाल

5 अलग-अलग थीम : रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि WhatsApp पर जल्द ही आपको 5 अलग अलग चैट थीम मिलने वाली हैं, जिन्हें ऐप के नेक्स्ट अपडेट में रिलीज किया जा सकता है। इससे पिछली रिपोर्ट में भी ये बताया गया था कि WhatsApp 5 नए चैट थीम पर काम कर रहा है, जिसमें डिफाल्ट ग्रीन थीम भी शामिल है। हालांकि अब इस रिपोर्ट से ये कंफर्म हो गया है। ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें कुल 10 थीम तक जोड़ी जा सकती है। मेटा की तरह से अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

इंटरफेस को बदल सकेंगे : WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इन दिनों एक चैट थीम्स फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस में चैटिंग के दौरान चैट इंटरफेस को बदल सकेंगे। ये नया अपडेट चैट इंटरफेस को पूरी तरह से बदल कर रख देगा इतना ही नहीं आपको इसमें कई कलर ऑप्शन भी मिलने वाले हैं। फिलहाल इस फीचर को WhatsApp beta के iOS 24.11.10.70 वर्जन पर देखा गया है। ।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Back To Top