Mahakal Mandir Reel: महाकाल मंदिर में फिर फिल्‍मी गाने पर रील बनाई युवती ने, भक्‍तों को आया गुस्‍सा


ujjain reel

धार्मिक स्‍थलों पर रील्‍स बनाने की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब उज्‍जैन स्‍थित महाकाल मंदिर में एक युवती ने फिल्‍मी गाने पर रील बनाई। मामला सामने आने के बाद प्रशासन से पुजारियों ने कार्रवाई की मांग की।

दरअसल, उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के महाकाल लोक में एक युवती भगवान शिव की ध्यान की मुद्रा में बैठी मूर्ति के सामने फिल्मी गाने पर डांस कर रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुजारियों ने कार्रवाई की मांग की है।
युवती ने महाकाल मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति के सामने ‘ये दिल तो प्यार मांगे है’ गाने पर रील बनाई। मंदिर के पुजारी खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि धर्म स्थान पर अमर्यादित आचरण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। इससे पहले भी कुछ युवक-युवती मंदिर में फिल्मी गानों पर रील बना चुके हैं। मामले में मंदिर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जा चुकी है।

वायरल हुआ वीडियो : जो वीडियो सामने आया है उसमें एक युवती के श्री महाकाल महालोक में ध्यानस्थ अवस्था में बैठे भगवान शिव की मूर्ति के समक्ष रील बनाने से जुड़ा है। इसमें युवती फिल्मी गीत ‘ये दिल तो प्यार मांगे है’ पर नृत्य करते हुए नजर आ रही है। मामले में मंदिर के पुजारी नाराज हैं। उनका कहना है कि युवक-युवतियों को किसी भी मंदिर में इस प्रकार की अशोभनीय हरकत नहीं करना चाहिए।

क्‍या कहा पुजारी ने : पंडित महेश पुजारी ने कहा कि मंदिर धर्म, अध्यात्म के केंद्र हैं, यहां फूहड़ता फैलाने वाला कोई भी व्यक्ति भक्त नहीं हो सकता है। इसलिए ऐसे जो भी मामले संज्ञान में आते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए।
Edited By: Navin Rangiyal



Source link

Leave a Reply

Back To Top