शामली एनकाउंटर में UP STF को बड़ी सफलता, 1 लाख के इनामी अरशद समेत 4 बदमाश ढेर


shamli encounter

Shamli encounter : उत्तर प्रदेश के शामली में एनकाउंटर में पुलिस ने मुस्तफा गैंग के एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों को ढेर कर दिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों की गोली लगने से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए, उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

सोमवार देर रात एसटीएफ मेरठ को सूचना मिली कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश कार में लूट के इरादे से जा रहे हैं। एसटीएफ ने उदपुर के ईंट भट्ठे के पास कार सवारों को रोकने का प्रयास किया। इसी समय  कार सवारों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

 

एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोलियां चलाई। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही। गोलीबारी में अरशद, मंजीत, सतीश और एक अन्य बदमाश को गोलियां लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 

मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी गोली लगी। उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें गुरुग्राम रैफर कर दिया गया। 

 

बताया जा रहा है कि एक लाख के इनामी अरशद पर शामली के अलावा सहारनपुर, हरियाणा के पानीपत में भी लूट, हत्या और अन्य मामले दर्ज हैं। मंजीत को भी किसी मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है और वह पैरोल पर बाहर आया हुआ है। 

edited by : Nrapendra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top