इंदौर के सेज का निर्यात 6.5 फीसदी घटा, जानिए क्‍या है कारण…


Indore Madhya Pradesh News : मौजूदा वित्तीय वर्ष के शुरुआती 9 महीनों के दौरान दवा इकाइयों को मिलने वाले ऑर्डर में कमी से इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) का निर्यात करीब 6.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,766.53 करोड़ रुपए रह गया। अलग-अलग उत्पादों के कारखानों वाले इस सेज से वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से दिसंबर के बीच करीब 10,449 करोड़ रुपए का निर्यात किया गया था। 572 हेक्टेयर में फैले इंदौर सेज में दवा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 59 संयंत्र चल रहे हैं।

ALSO READ: BJP ने जारी की जिला अध्यक्षों की 5वीं लिस्ट, 9 जिलाध्यक्षों का ऐलान, इंदौर में इंतजार बरकरार

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग उत्पादों के कारखानों वाले इस सेज से वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से दिसंबर के बीच करीब 10,449 करोड़ रुपए का निर्यात किया गया था। उन्होंने बताया कि इंदौर सेज से होने वाले निर्यात में करीब 70 फीसद भागीदारी दवाओं की रहती है।

ALSO READ: राजस्‍थान से MD ड्रग लाकर इंदौर में बेचते थे, ऐसे पकड़ा क्राइम ब्रांच की टीम ने

अधिकारी ने बताया कि 572 हेक्टेयर में फैले इंदौर सेज में दवा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 59 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 22 इकाइयां अकेले दवा क्षेत्र की हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top