भारी बारिश के चलते बिजली के खंभे पर चढ़ा अजगर, करंट लगने से मौत

[ad_1]


Mangluru rain : कर्नाटक में मंगलूरु के उल्लाल इलाके में एक विशालकाय अजगर भारी बारिश के चलते जंगल से निकल कर बिजली के खंभे पर चढ़ गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। ALSO READ: डॉ. मोहन सरकार ने पेश की संवेदनशीलता की मिसाल, बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की विशेष ट्रेन

 

मंगलुरु मंडल के मुख्य वन संरक्षक डॉ वी करिकलन के अनुसार, उल्लाल के मुक्केचेरी में भारी बारिश के चलते एक विशालकाय अजगर बिजली के खंभे पर चढ़ गया।

 

सूचना मिलने के बाद बिजली वितरण की कंपनी मेसकॉम के कर्मचारियों ने मृत अजगर को खंभे से नीचे उतारा जिससे विद्युत संचालन सामान्य हो सका। मृत अजगर को अंत्य परीक्षण के बाद दफना दिया जायेगा। (भाषा)

Edited by : Nrapendra Gupta
file photo 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Back To Top