Delhi Assembly Elections में Fake Aadhaar Card, स्मृति ईरानी ने AAP विधायक पर लगाया आरोप



दिल्ली विधानसभा चुनावों में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा सामने आया है। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि दिसंबर 2024 में दिल्ली के संगम विहार इलाके में फर्जी आधार, वोटर और पैन कार्ड बनाने का एक केस दर्ज हुआ था। इस केस की जांच में पाया गया कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक दुकान में बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा था। डेटा विश्लेषण के बाद AAP के विधायकों का खौफनाक चेहरा सामने आया है।

ALSO READ: Delhi Election : दिल्ली को AAP ने किया बर्बाद, वादों को पूरा करने में विफल रही सरकार, BJP ने केजरीवाल पर साधा निशाना

26 आधार कार्ड : AAP के विधायक की मुहर और हस्ताक्षर के साथ कुल 26 आधार अपडेट फार्म मिले हैं। इनमें रिठाला विधानसभा से AAP नेता मोहिंदर गोयल और बवाना विधानसभा से विधायक जय भगवान के हस्ताक्षर और मुहर मिले हैं। जब पूछताछ हुई तो 15 लोगों ने कहा कि  उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बन पाए, इसलिए फॉर्म पर विधायक के मुहर और हस्ताक्षर लगवाए। 10 लोगों ने बताया कि उन्होंने मोहिंदर गोयल के ऑफिस में खुद जाकर फॉर्म में मुहर और हस्ताक्षर लगवाए। 

ALSO READ: क्या भंग होगा इंडिया गठबंधन और MVA, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस : दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड मामले में आप विधायक को नया नोटिस भेजा है। इस मामले में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। इससे एक दिन पहले भी पुलिस ने मोहिंदर गोयल को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। हालांकि, आप विधायक ने पहला नोटिस मिलने से इनकार किया था और आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया था। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma 



Source link

Leave a Reply

Back To Top