भगवान महावीर 2551 वां निर्वाण महोत्सव पर धूमधाम से निर्माण लाडू चढ़ाया

भगवान महावीर 2551 वां निर्वाण महोत्सव पर धूमधाम से निर्माण लाडू चढ़ाया

जयपुर 2 नवम्वर । जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर, वर्तमान जिन शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के 2551 वें निर्वाण दिवस पर श्री दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति गायत्री नगर महारानी फार्म के तत्वावधान में 1 नवंबर 2024 प्रातः 7:30 पर भक्ति भाव के साथ व धार्मिक क्रियाओं के साथ निर्माण लाडू चढ़ाया गया।

मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा के अनुसार सर्वप्रथम प्रातः 6:15 कलशाभिषेक,शांति धारा,पूजन तत्पश्चात सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया । प्रथम अभिषेक ,शांति धारा निर्वाण लाडू चढाने का सौभाग्य डॉ मनोज जैन,डॉ अनीता जैन वैद्य बस्सी वाला परिवार को प्राप्त हुआ । सायंकाल सामूहिक महाआरती,दीप चढ़ाकर दीपोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर संपूर्ण जैन समाज के श्रावक श्राविका बालक बालिकायें मंदिर जी में एकत्रित हुए साथ में मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी, गणमान्य , राजस्थान जैन सभा के संयुक्त मंत्री मुकेश सोगानी, युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन,पुलक मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला ‌‌व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

समस्त मांगलिक क्रियाएं विधानाचार्य पं अजीत शास्त्री सांगानेर द्वारा कराई गई, संचालन मंदिर प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष अरुण शाह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Back To Top