शरद पूर्णिमा श्रुतज्ञान महोत्सव पर अयोध्या में राष्ट्रीय युवा परिषद अधिवेशन
जयपुर 16 अक्टूबर । भगवान ऋषभदेव आदि पांच तीर्थंकरों की जन्म भूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्या बड़ी मूर्ति जैन मंदिर परिसर में भारत गौरव गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के 73 वें संयम दिवस एवं 91 वें जन्म जयंती पर आयोजित शरद पूर्णिमा श्रुत ज्ञान महोत्सव के शुभ अवसर पर अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन आज 16 अक्टूबर 2024 को 7:30 बजे से परम पूज्य आर्यिका शिरोमणि गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के सानिध्य में, प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका रत्न श्री चंदनामती माताजी के मार्गदर्शन में एवं युवा परिषद के परामर्श प्रमुख पीठाधीश स्वस्ति श्री रवीद्र कीर्ति स्वामी जी के निर्देशन में आयोजित किया गया है ।
युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि उक्त अधिवेशन की अध्यक्षता युवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवन प्रकाश जैन जम्बूद्वीप, हस्तिनापुर करेंगे । 17 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा श्रुतज्ञान महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा ।
युवा परिषद के मुख्य संयोजक प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन हस्तिनापुर ने बताया कि महोत्सव के विभिन्न आयोजन श्री दिगंबर जैन अयोध्या तीर्थ क्षेत्र कमेटी करेगी। उक्त महोत्सव में विभिन्न पुरस्कार यथा ज्ञानमती पुरस्कार , जम्बूद्वीप पुरस्कार, रत्नमती पुरस्कार , युवा रत्न पुरस्कार आदि त्रिलोक शोध संस्थान जम्बूद्वीप हस्तिनापुर व अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद द्वारा एवं चंद्ररानी जैन स्मृति पुरस्कार विद्वत महासंघ द्वारा समर्पण किए जाएंगे ।
युवा परिषद् के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री व राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप जैन जयपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष धनपाल जैन उदयपुर, उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष आदीश जैन व प्रांतीय महामंत्री रितेश जैन लखनऊ, दिल्ली से राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बिजेंद्र जैन व प्रदेश अध्यक्ष सुनंदा जैन, मध्यप्रदेश से पं. सत्येन्द्र जैन कटनी व अर्पित जैन इन्दौर, बुंदेलखंड अशोक क्रान्तिकारी व प्रदेश अध्यक्ष अंकित जैन, महाराष्ट्र से रितेश जैन व रोशन जैन मुंबई व अभिषेक जैन कोल्हापुर, के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा पहुंचेंगे ।
उक्त महोत्सव में दिल्ली, उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, हरियाणा, पंजाब ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि विभिन्न प्रांतो से समाज श्रेष्ठी, विभिन्न राष्ट्रीय संस्थाओं के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं युवा पदाधिकारी व सदस्य पहुंचेंगे।