पंढरपुर नगर परिषद पंढरपुर और लायन्स क्लब पंढरपुर की ओर से शिक्षक दिवस समारोह

पंढरपुर नगर परिषद पंढरपुर और लायन्स क्लब पंढरपुर की ओर से शिक्षक दिवस समारोह

पंढरपुर /ज्ञानप्रवाह न्यूज – पंढरपुर नगर परिषद और लायन्स क्लब पंढरपुर की ओर से लोकमान्य विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अभय आराध्ये सर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया।

सर्वप्रथम सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का पूजन किया गया तथा कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।

इस अवसर पर उप मुख्याधिकारी ॲड सुनील वालुजकर ने शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज हमने जो कुछ किया है वह हमारे शिक्षकों,गुरुजन और माता- पिता के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही किया है।

राजीव कटेकर और विट्ठल केसकर ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए हम खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर अभय आराध्ये, अभय थिटे, प्रमोद पुरी,आनंद ओम्बासे,दीपक इरकल, लहु डांगे, रवींद्र पवार, श्रीमती साखरे मैडम, श्रीमती हर्षदा ताठे,धनंजय मिसाळ,मालोजी भोसले, मनोज बोधले, भास्कर कोकरे, इस्माइल पठाण, श्रीमती तेजस्विनी स्वामी, श्रीमती रेशमा जामदाडे, श्रीमती सुनीता लालबोंद्रे, श्रीमती स्वाति जहागीरदार, जयसिंह वागज,अरुण लोंढे, संतोष कारंडे इतका सन्मान किया ।योग को बढ़ावा देने और योग सिखाने में अच्छा काम करने के लिए योगशिक्षक ॲड सुनील वाळूजकर, शाहूराजे जाधव, प्रशांत आगावणे, रवींद्र कोडक, विवेक परदेशी, विठ्ठल केसकर, चंदुलाल सुपेकर को सम्मानित किया गया।

पंढरपुर नगर परिषद के उपप्रमुख सुनील वालुजकर, नगरपरिषद स्वास्थ्य अधिकारी शरद वाघमारे, नगर अभियंता नेताजी पवार, अभिलाषा नेरे, लायन्स क्लब के सचिव ओंकार बसवंती, कोषाध्यक्ष शोभा गुप्ता, राजीव कटेकर, विवेक परदेशी,भरत वाघुले, डॉ.अश्विनी परदेशी,सुरेखताई कुलकर्णी उपस्थित थे। इस अवसर पर सचिन माने, देवीदास कसबे, सतीश निपाणकर, वैभव सुपेकर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वाति जहागीरदार मैडम ने किया। संस्कृति विभाग के प्रमुख दीपक इरकल ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

Leave a Reply

Back To Top