[ad_1]
lord ganesh AI
Ganesh chaturthi 2024: 07 सितंबर से 11 दिवसीय गणेश उत्सव प्रारंभ हो गए हैं जोकि 17 सितंबर पर चलेंगे। दूसरे दिन के बाद जानिए कि तीसरे दिन यानी 9 सितंबर 2024 सोमवार के दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त और इस दिन कौनसे ऐसे उपाय करें कि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।ALSO READ: गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को दूसरे दिन कौन सा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं
9 सितंबर 2024 रविवार को गणेश पूजा के शुभ मुहूर्त:
प्रात: पूजा मुहूर्त : प्रातकाल 05:15 से 06:25 तक।
अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12:10 से 01:00 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम को 06:46 से 07:09 के बीच।
संध्या पूजा मुहूर्त : शाम को 06:47 से रात्रि 07:57 के बीच।
गणेश उत्सव के दूसरे दिन के उपाय:
– सिर पर भस्म का तिलक लगाएं।
– शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें।
– नारियल, केला, सेब और मखाने खाएं।
– शक्कर का त्याग कर दें।
lord ganesh AI
1. शक्ति विनायक गणपति : इनकी आराधना करने से व्यक्ति सर्वशक्तिमान होकर उभरता है। उसे जीवन में कोई कमी महसूस नहीं होती है। कुम्हार के चॉक की मिट्टी से अंगूठे के बराबर मूर्ति बनाकर विधिवत पूजन करें तथा 101 माला 'ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं' की जप कर हवन करें। ALSO READ: Ganesh chaturthi 2024: गणेश उत्सव के दूसरे दिन क्या करें, जानें इस दिन के अचूक उपाय और पूजा मुहूर्त
2. आधुनिक यु्ग में महत्वाकांक्षाओं के चलते मनुष्य शीघ्र ही कर्ज के जाल में फंस जाता है। लाख कोशिश करने पर भी उससे निकल नहीं पाता। दैवकृपा ही इस कष्ट से मुक्ति दिला सकती है। निम्न मंत्र की 108 माला कर यथाशक्ति हवन कर नित्य 1 माला करें, शीघ्र ही इस जंजाल से मुक्ति मिलेगी।
ॐ गं गणपतये नमो नमः:
गणेशोत्सव में किसी भी दिन स्नान कर सफेद कपड़े पहन कर पूर्व दिशा में मुंह करके बैठें। सामने लकड़ी की चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर अक्षत यानी चावल पर आंकड़े के गणपित यानी श्वेतार्क गणपति की स्थापना करें। गणपति की कुंकुम, चावल व मोली से पूजा करें व धूप-दीप करें। साथ गणपति को सिंदूर चढ़ाएं। इसके बाद मूंगे की माला से नीचे लिख मंत्र की 5 माला जाप करें।ALSO READ: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणपति को पहले दिन कौन सा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं
यह मंत्र जपें :– ॐ नमो विघ्नहराय गं गणपतये नम:
पूजा के बाद आंकड़े के गणपति और मूंगे की माला लाल कपड़े की पोटली में बांध गणपति मंदिर में गणेशजी के चरणों में रखकर घर लौटें। यह उपाय करने से ऋण से जुड़ी परेशानियां तो दूर हो सकती हैं, साथ ही आर्थिक तंगी और दरिद्रता से छुटकारा मिल सकता है।
[ad_2]
Source link