PM मोदी पहुंचे सिंगापुर, राष्ट्रपति थर्मन से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

[ad_1]

PM Narendra Modi's visit to Singapore : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों देशों के बीच कौशल विकास, स्थिरता, प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा कनेक्टिविटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को व्यापक एवं गहरा बनाने के अवसरों पर चर्चा की।

 

प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा और सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा पूरी करने के बाद आज स्वदेश रवाना हो गए। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सिंगापुर के राष्ट्रपति श्री थर्मन षणमुगरत्नम के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई।

ALSO READ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही करवाएंगे जाति जनगणना, सुभासपा के राजभर ने कहा

मोदी ने कहा कि हमारी बातचीत हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की पूरी श्रृंखला पर केंद्रित थी। हमने कौशल विकास, स्थिरता, प्रौद्योगिकी, नवाचार और ‘कनेक्टिविटी’ जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की। भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थर्मन आर्थिक रूप से समृद्ध सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति हैं।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति के साथ व्यापक बातचीत की और उनकी चर्चा उन्नत विनिर्माण तथा उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भारत-सिंगापुर सहयोग को आगे बढ़ाने पर केंद्रित रही। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-सिंगापुर साझेदारी के लिए राष्ट्रपति थर्मन के उत्कृष्ट समर्थन की सराहना की।

 

बयान में कहा गया, दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मित्रता और सहयोग का उल्लेख किया जो विश्वास, पारस्परिक सम्मान और पूरकता पर आधारित है। इसमें कहा गया कि दोनों नेताओं ने इस बात पर प्रकाश डाला कि संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने से संयुक्त सहयोग के लिए एक मजबूत रास्ता तैयार होगा।

https://platform.twitter.com/widgets.js

उन्होंने इस बात पर विचार साझा किए कि भारत और सिंगापुर उन्नत विनिर्माण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे नए क्षेत्रों में अपने सहयोग का विस्तार कैसे कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि वह अगले साल थर्मन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर में राष्ट्रपति थर्मन एस के साथ आज सार्थक वार्ता की। प्रधानमंत्री ने साझेदारी के लिए मजबूत समर्थन को लेकर राष्ट्रपति थर्मन एस को धन्यवाद दिया। चर्चा सहयोग को व्यापक और गहरा बनाने के अवसरों पर केंद्रित रही।

ALSO READ: पुतिन के गले लगे नरेन्द्र मोदी तो भड़के जेलेंस्की, आपत्तिजनक शब्दों का किया इस्तेमाल

इससे पहले, मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री वोंग ने गहन बातचीत की तथा दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों का दायरा व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने पर सहमत हुए। मोदी ने बृहस्पतिवार को सिंगापुर के अपने पूर्व समकक्ष ली सीन लूंग से भी मुलाकात की और उन्हें भारत-सिंगापुर संबंधों का मजबूत समर्थक बताया। दोनों नेताओं ने हरित ऊर्जा तथा फिनटेक जैसे क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Back To Top