उज्जैन। शासकीय प्राथमिक विद्यालय खलाना में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक शहजाद खान ने बताया कि छात्र-छात्राओं को बताया कि दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है। इसका एक मात्र उपाय है वन क्षेत्र में वृद्धि करना वृक्षों की संख्या से लोगों को राहत मिलेगी। आने वाले समय में प्रकृति खुशहाल होगी एवं हमें शुद्ध आक्सीजन मिलता रहेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिक्षक बाबूलाल देपन, रश्मि शर्मा, अन्नपूर्णा शास्त्री एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।