बालक अभिषेक प्रशिक्षण अभियान प्रारंभ

बालक अभिषेक प्रशिक्षण अभियान प्रारंभ

जयपुर / ज्ञानप्रवाह न्यूज,30 जून ।श्री दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर महारानी फार्म मन्दिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में रविवार 30 जून 2024 प्रातः 6:15 बजे मंदिर जी में बालक अभिषेक प्रशिक्षण अभियान पं. अजीत शास्त्री सांगानेर के निर्देशन एवं मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ।

मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री राजेश बोहरा ने अवगत कराया कि मंदिरजी में बालक अभिषेक प्रशिक्षण अभियान प्रारंभ कराया गया है जिसके अंतर्गत 8 वर्ष से 15 वर्ष तक के बालकों को अभिषेक क्रियाएं सिखाई गयीं।इस अभियान के प्रारंभ में लगभग 15 बच्चे व उनके माता-पिता ने भाग लिया ।

युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन के अनुसार
इस अवसर पर प्रथम अभिषेक अशोक रावकां परिवार ने किया तथा सहयोग सबसे पहले मंदिर में बालक तविश जैन पाटनी पुत्र सुनील-शिल्पी जैन के आने पर सहयोग के रूप में प्रथम अभिषेक व शांति धारा की । सभी बालकों के मुकुट, तिलक व माला पहनाकर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा स्वागत किया , सभी अभिषेक व शांति धारा करने वाले बालकों को श्रेष्ठी सारसमल पदमचंद झांझरी परिवार ने गिफ्ट देकर सम्मान किया ।

सभी मांगलिक क्रियाएं पं.अजीत शास्त्री के निर्देशन में हुई तथा कुशल संचालन मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरुण शाह द्वारा किया ।इस अवसर पर समाज के गणमान्य महानुभावों के साथ काफी संख्या में महिला- पुरुष, बालक-बालिकायें आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top