मान के 'रेप का तजुर्बा' वाले बयान पर BJP सांसद Kangana का पलटवार


Kangana Ranaut News : अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसानों पर दिए बयान पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है। आप उनसे पूछ सकते है कि रेप कैसे होता है? उनके बयान पर कंगना ने पलटवार किया है।

उन्होंने अकाली दल नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यह देश रेप को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा।  उन्होंने कहा कि आज मुझे रेप की धमकियां भी आ रही हैं कि कंगना को पता है कि रेप क्या होता है। इस तरह से मेरी आवाज को नहीं दबा पाएंगे।  

 

क्या कहा था कंगना ने : कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार तथा हत्याएं हो रही थीं। उन्होंने षड्यंत्र’ में चीन और अमेरिका के शामिल होने का आरोप लगाया।

ALSO READ: रेप पर सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, आप कंगना रनौत से पूछ सकते हैं…

बीजेपी ने बयान से किया था किनारा : भाजपा ने भी कंगना के बयान से दूरी बना ली थी। पार्टी ने मंडी की सांसद को हिदायत भी दी कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। इसके बाद कांग्रेस ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी से कहा था कि यदि वह वास्तव में रनौत के विचारों से असहमत है तो उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए। 

 



Source link

Leave a Reply

Back To Top