जयपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग हुई धराशायी



राजस्थान में जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर जाने से कुछ वाहन मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

दो मंजिला इमारत के नीचे जूस की दुकानें थीं। नगर निगम और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। बचाव अभियान जारी है। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें 4 लोग फंसे हुए हैं। 

 

थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि एक निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर गई। उन्होंने कहा कि मलबे को हटाने के लिये जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है और मलबे में दबे क्षतिग्रस्त वाहनों को निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव का काम जारी है। (प्रतीकात्मक चित्र)



Source link

Leave a Reply

Back To Top