भगवान महावीर के 2550 में निर्माण वर्ष पर अहिंसा विचार संगोष्ठी संपन्न
राष्ट्रीय जैन युवा संसद पोस्टर का विमोचन
सागर / ज्ञानप्रवाह न्यूज- भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्माण वर्ष के अवसर पर भारतीय जैन मिलन चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता के बाद अब विचार गोष्ठी जैन मिलन सुभाषनगर शाखा द्वारा श्री बडकुल जैन मंदिर में मुनि श्री 108 मेघदतसागर जी एवं मुनिश्री इन्द्रदत सागर जी महराज के सन्निध्य में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्टीय मंत्री ॲड कमलेन्द़ जैन एवं शाखा अध्यक्ष विमल जैन की अध्यक्षता की महावीर वंदना के साथ गोष्टी प्रारंभ की गई।
गोष्ठी में अनेक वक्ताओं युवाओं ने भगवान महावीर के जियो और जीने दो सर्वोदय अहिंसा के संदेशों और वर्तमान में भगवान महावीर की आवश्यकता विषय अपने विचार रखें।
गोष्ठी में महिला- पुरुष के साथ युवाओं ने भी अपनी आवश्यकता है अगर व्यक्ति भगवान महावीर के जियो और जीने दो के संदेश को जीवन में उतारकर अपने का प्रयास करें तो हम भाईचारा बनाकर अहिंसा शांति का संदेश विश्व को दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान 20 सितम्बर को आयोजित होनेवाले जैन संसद के पोस्टर का विमोचन मुनि श्री के सन्निध्य में किया गया।

राष्टीय मंत्री श्री कमलेन्द़ जी ने अपने विचारो के माध्यम से सभी को जैन संसद का महत्व समझाया कि हमारे जैन समाज में युवा वर्ग में इसकी कितनी आवश्यकता है, जिसको सही दिशा मिलने की जरूर है अगर हम जैन युवा संसद के मंच से युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे तुम अपनी बात समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं एवं उसे व्यक्ति की सही से सहायता कर सकते है, आप सभी का सहयोग ही इस कार्यक्रम की सफलता हैं।
अहिंसा विचार संगोष्ठी के क्षेत्रीय संयोजक प्रमोद जैन, मनीष विद्यार्थी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया की जैन मिलन क्षेत्र 10 सभी शाखों में विचार गोष्ठी का आयोजन होगा और भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा।