बंगाल में स्वास्थ्य घोटाले की कई परतें जल्द आ सकती हैं सामने : BJP



नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कहा कि राशन और शिक्षा घोटाले के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जल्द ही स्वास्थ्य घोटाले की कई परतें सामने आ सकती हैं। भाजपा की टिप्पणी कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश के बाद आई है जिसमें अदालत ने आरजी कर (RG Kar) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इसके पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दी।

ALSO READ: बंगाल के गवर्नर ने बलात्कार और हत्या की घटना को बताया सबसे शर्मनाक पल

 

इस मामले की छानबीन के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया था। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा कि पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले और शिक्षा घोटाले के बाद मुझे लगता है कि स्वास्थ्य घोटाले की कई परतें अब बहुत जल्द उजागर होने वाली हैं।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top