श्रवण संस्कृति संस्कार शिविर भव्य शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ
जयपुर /ज्ञानप्रवाह न्यूज,16 मई। श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर के तत्वावधान में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति गायत्री नगर महारानी फार्म जयपुर के द्वारा श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर का बालक- बालिकाओं की शोभा यात्रा के साथ 15 मई को शुभारम्भ किया गया।
शिविर की मुख्य संयोजक मंजू सेवा वाली ने अवगत कराया कि शिविर 30 मई 2024 तक चलेगा।यह शिविर श्री दिगम्बर जैन मंदिर गायत्री नगर,महारानी फार्म के परिसर में लगाया जा रहा है।
शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर एक जुलुस बैंड बाजे के साथ विभिन्न मार्गों से होता हुआ मन्दिर जी पहुंचा। जलूस में बच्चे जैन ध्वज, स्लोगन की तख्तियां व जैन धर्म के नारे लगाते,उत्साह के साथ नाचते, झूमते चल रहे थे।जिसमे भारी संख्या में बच्चे,महिलाये, पुरुषो ने भाग लिया। मार्ग में जलूस का स्वागत मुकेश सोगानी,प्रसन्न साडी वालों ने,सुनील बिल्टीवाला परिवार, अनिल गोधा,आलोक शाह,ओम प्रकाश छाबडा, कैलाश छाबडा,सुनील-लता सोगानी आदि परिवारों ने पुष्प बर्षा कर किया ।
शिविर संयोजक अनिता बडजात्या के अनुसार शिविर के उदघाटन में मंगला चरण मंन्जु जैन सेवावाले द्वारा किया गया। सुनील सोगानी-लता सोगानी परिवार द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया।
इस अवसर पर विदुषी बहिन दृष्टी जैन ने मंत्रोच्चारण के साथ ज्ञान कलश की स्थापना जीतेन्द्र,हिमांशु,रेखा,शिल्पा जी बड़जात्या परिवार,मुम्बई ,विद्या कलश की स्थापना प्रकाश – पदमा बड़जात्या परिवार ने ,सुधा कलश की स्थापना सारस मल,कमला देवी,पदम्, भावना झाँझरी परिवार द्वारा की गई।
पुण्यार्जकों एवम अतिथियों का सम्मान अनीता बड़जात्या, मंन्जु जैन सेवावाले, प्रमिला जैन,विमला जैन,किरण बिल्टी वाला,महिमा अजमेरा ,सुनीता काला द्वारा किया गया।शिविर में बालबोध भाग प्रथम,द्वितीय,तृतीय तथा छह ढाला किं कक्षायें लगायी जा रहीं है।
श्रमण संस्कृति संस्थान,सांगानेर से दो विदुषी देशना दीदी व् दृष्टि दीदी भी आयी है,जो प्रातः अर्हम योग व सायं काल में कक्षायें लेंगी,इस अवसर पर महारानी फार्म जैन मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री राजेश बोहरा, उपाध्यक्ष अरुण शाह, महावीर सेवा वाले जीतेन्द्र बाकलीवाल, आलोक शाह, सुरेश जैन, कमल मालपुरावाले,बसंत बाकलीवाल,अशोक बडजात्या , उदयभान जैन व अन्य गणमान्य समाज के सदस्य उपस्थित थे। बच्चों को गिफ्ट सुनील बिल्टीवाला व सुशीला गोधा परिवार द्वारा वितरित की गई। देशना दीदी व् दृष्टि दीदी सांगानेर के साथ प्रमिला जैन,अनीता बड़जात्या,किरण बिल्टीवाला,विमला जैन कक्षाएं लेंगी।
आभार मंजू सेवा वाली द्वारा किया गया। सभा का कुशल संचालन अरुण शाह उपाध्यक्ष मंदिर प्रबंध समिति द्वारा किया गया।