kolkata Doctor Case : AIIMS चिकित्सकों ने खत्‍म की हड़ताल, Supreme Court ने की थी अपील



AIIMS doctors call off strike : दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के चिकित्सकों ने कोलकाता में एक डॉक्टर की कथित रूप से बलात्कार के बाद की गई हत्या के विरोध में 11 दिनों से जारी अपनी हड़ताल को उच्चतम न्यायालय की अपील पर बृहस्पतिवार को समाप्त करने की घोषणा की। शीर्ष अदालत ने इससे पहले दिन में प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से काम शुरू करने को कहा था और उन्हें आश्वासन दिया था कि काम पर लौटने के बाद उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी।

https://platform.twitter.com/widgets.js
एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, हम उच्चतम न्यायालय की अपील एवं आश्वासन तथा आरजी कर (अस्पताल) घटना एवं चिकित्सकों की सुरक्षा के सिलसिले में उसके हस्तक्षेप के बाद काम पर लौट रहे हैं। हम न्यायालय की कार्रवाई की सराहना करते हैं और उसके निर्देशों का पालन करने का आह्वान करते हैं। मरीजों की देखभाल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।

ALSO READ: Kolkata Doctor Rape and Murder: आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा CISF के हवाले, छात्रावासों की भी होगी सुरक्षा

बारह अगस्त को ‘डॉक्टर्स एसोसिएशन’ ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू किया था जिससे बाह्य रोगी विभाग सेवाएं ठप हो गई थीं। हालांकि आपात सेवाएं चलती रहीं। कोलकाता में चिकित्सक पर नृशंस हमले और उसकी हत्या से देशभर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था।

ALSO READ: kolkata doctor case: कलकत्ता हाई कोर्ट ने BJP को दी 5 दिन तक प्रदर्शन की अनुमति

पश्चिम बंगाल में इस सरकारी (आरजी कर) अस्पताल के छाती विभाग के संगोष्ठी कक्ष में नौ अगस्त को चिकित्सक का शव मिला और पार्थिव शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे। उसके अगले दिन इस मामले में एक स्वयंसेवी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top