live updates : दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर 21 अगस्त को 'भारत बंद' का बुलाया है। पल पल की जानकारी…
-भारत बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। कुछ जगहों पर निजी दफ्तर बंद किए जा सकते हैं।
-भारत बंद के दौरान अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रखने संबंधी अभी तक कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है। इसलिए बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे, ऐसा माना जा रहा है।
-नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं।
-कोटे में कोटे का विरोध कर रहे हैं दलित और आदिवासी संगठन।
-संगठन एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नये कानून को पारित करने की भी मांग कर रहा है जिसे संविधान की नौवीं सूची में समावेश के साथ संरक्षित किया जाए।
-दलित संगठनों के साथ ही अलग-अलग राज्यों में कई राजनीतिक दलों ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।
-बहुजन समाज पार्टी ने किया भारत बंद का समर्थन। बसपा नेता आकाश आनंद ने भारत बंद के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं से पार्टी के झंडे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से शामिल होने की बात कही।
-बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने इस बंद का समर्थन किया है जबकि केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इसे विपक्ष का भारत बंद कहा।
-जयपुर, बाड़मेर, भरतपुर, डीग समेत कई जिलों के कलेक्टरों ने स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए। जैसलमेर, भरतपुर और उदयपुर में भारत बंद को देखते हुए इंटरनेट बंद।
बिहार के जहानाबाद में भारत बंद के समर्थन में NH 83 जाम किया।
#WATCH | Bihar: Visuals from Jehanabad where Bharat Bandh supporters have blocked the NH 83 in Unta.
The 'Reservation Bachao Sangharsh Samiti' are observing a day-long Bharat Bandh today to protest the Supreme Court's recent judgment on reservations. pic.twitter.com/vIdlGbxMbi
— ANI (@ANI) August 21, 2024
https://platform.twitter.com/widgets.js
-दलितों और आदिवासियों के भारत बंद राजस्थान में व्यापक असर।
-जयपुर, उदयपुर, बीकेनेर, गंगापुर सिटी समेत कई जिलों में स्कूल बंद।
-उदयपुर, करौली में इंटरनेट सेवाएं भी बंद रहेगी।
-झारखंड में भी दिखा भारत बंद का असर। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने किया हड़ताल का समर्थन।
-बिहार के पटना और सहरसा में भी सड़कों पर प्रदर्शन।
-जहानाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्कामुक्की।
VIDEO | Scuffle breaks out between bandh supporters and Police in Jehanabad, #Bihar.
Dalit and Adivasi organisations have called for a 'Bharat Bandh' today (August 21) over their demand for stronger representation and protection for marginalised communities.
(Full video… pic.twitter.com/5kmeYiu12E
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2024