Badlapur Protests: अंबरनाथ कर्जत खंड पर लोकल ट्रेन सेवाएं 10 घंटे बाद फिर से शुरू हुईं



मुंबई। ठाणे जिले के बदलापुर रेलवे स्टेशन (Badlapur railway station) पर विरोध प्रदर्शन से प्रभावित अंबरनाथ-कर्जत खंड (Ambarnath Karjat sectio) पर लोकल ट्रेन सेवाएं 10 घंटे तक निलंबित रहने के बाद मंगलवार रात को फिर से शुरू हो गईं। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि पहली उपनगरीय ट्रेन निलंबित होने के लगभग 10 घंटे बाद रात 8.05 बजे बदलापुर स्टेशन पहुंची। नीला ने कहा कि पहली अप लोकल (खोपोली-सीएसएमटी) और डाउन लोकल (सीएसएमटी-कर्जत) दोनों रात 8.05 बजे बदलापुर से गुजरीं।

ALSO READ: Thane protest : बदलापुर कांड से भड़के लोग, स्टेशन पर किया कब्‍जा, पुलिस पर पथराव, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

 

उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों पटरियों पर हल्के इंजन चलाने के बाद सेवाओं की अनुमति दी गई। कई घंटों के अंतराल के बाद दक्षिण मुंबई के सीएसएमटी से बदलापुर के लिए पहली लोकल ट्रेन शाम करीब 7 बजे रवाना हुई।

ALSO READ: स्कूल में 2 बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न, बदलापुर में बवाल, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन

 

स्कूल के सफाईकर्मी द्वारा शौचालय में 4 वर्षीय 2 बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में हजारों प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को बदलापुर स्टेशन पर रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर दिया। इससे स्थानीय ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं और कुछ लंबी दूरी की ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top