ambernath road rage video : ठाणे जिले के अंबरनाथ का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक टाटा सफारी गाड़ी सवार ने दूसरी कार को जानबूझकर टक्कर मार दी। इसके बाद एक व्यक्ति जब गाड़ी में फंस गया तो उसको कई दूर तक घसीटा। इसमें उसकी मौत हो गई। बीच सड़क पर यह दुर्घटना हुई।
टाटा सफारी गाड़ी के चालक ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी का पीछा किया और इसके बाद पीछे से फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Shocking road rage in Ambernath: SUV driver drags a man and crashes into another car with a woman and children. Video surfaces and Thane police are investigating.#Ambernath #RoadRage #Maharashta #Thane #Roadaccident pic.twitter.com/bHZsxjOvN6
— Indian Observer (@ag_Journalist) August 20, 2024
https://platform.twitter.com/widgets.jsकार सवार ने अपनी गाड़ी से 5 लोगों को टक्कर मार दी। इसमें 1 की मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए है। मीडिया खबरों के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर इस घटना को कार सवार ने अंजाम दिया है। घटना अंबरनाथ के जांभूळ नाके के पास हुई।