Delhi hospital : दिल्ली में कई अस्पतालों को मंगलवार को बम की धमकी वाले ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। इससे प्राधिकारियों को अस्पताल परिसरों की तलाशी शुरू करनी पड़ी।
दिल्ली दमकल सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि नांगलोई में एक अस्पताल से दोपहर एक बजकर चार मिनट पर और दिल्ली के चाणक्य पुरी स्थित प्राइमस हॉस्पिटल से दोपहर एक बजकर सात मिनट पर सूचना मिली कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं।
#WATCH | Delhi: Dog Squad and Bomb Disposal Squad conduct checking at Primus Hospital at Chanakyapuri, which received an email regarding a bomb threat. pic.twitter.com/ixxRxME6Qk
— ANI (@ANI) August 20, 2024
https://platform.twitter.com/widgets.jsउन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियों, बम का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने वाले दस्ते, डॉग स्कवाड तथा पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और परिसरों की सघन तलाशी ली।
Edited By : Nrapendra Gupta