Kolkata rape murder case : कोलकाता रेप मर्डर केस में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी के अधिकारी घोष के मोबाइल की कॉल डिटेल और चैट की जानकारियां जुटा रहे हैं। ALSO READ: कोलकाता रेप मर्डर केस में तीसरे दिन भी पूर्व प्राचार्य से पूछताछ, CBI ने पूछे ये सवाल
जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को लगातार तीसरे दिन सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश हुए घोष को अस्पताल में घटना से पहले और उसके बाद किए फोन कॉल की जानकारियां देने को कहा गया है। अधिकारी घोष की ‘कॉल डिटेल’ और डेटा उपयोग की जानकारियां प्राप्त करने के लिए मोबाइल फोन सेवा प्रदाता से भी संपर्क करने पर विचार कर रहे हैं।
सीबीआई ने शनिवार देर रात तक करीब 13 घंटे तक घोष से पूछताछ की थी। घोष रविवार सुबह 11 बजे सॉल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई कार्यालय फिर से पहुंचे। सीबीआई अधिकारियों के पास उनसे पूछने के लिए सवालों की एक फेहरिस्त है।
घोष को चिकित्सक की मौत की खबर मिलने के बाद उनकी भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। उनसे सवाल किया गया है कि हादसे के बाद उन्होंने किससे संपर्क किया और (पीड़िता के) माता-पिता को करीब तीन घंटे तक का इंतजार क्यों कराया? पूर्व प्राचार्य से यह भी पूछा गया कि घटना के बाद अस्पताल की आपातकालीन इमारत के संगोष्ठी कक्ष के पास कमरों की मरम्मत का आदेश किसने दिया था?
#WATCH | West Bengal: CBI team investigating rape & murder case of the woman doctor arrives at the RG Kar Medical College and Hospital. pic.twitter.com/6qvDkwbii6
— ANI (@ANI) August 18, 2024
https://platform.twitter.com/widgets.jsसीबीआई अधिकारी के मुताबिक, घोष के जवाबों का मिलान वारदात की रात को चेस्ट मेडिसिन विभाग में ड्यूटी पर मौजूद अन्य चिकित्सकों और प्रशिक्षुओं के बयानों से किया जाएगा। सीबीआई ने जांच के संबंध में अब तक कोलकाता पुलिस के कई अधिकारियों समेत 20 से अधिक लोगों से अभी तक पूछताछ की है।
सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को घोष से पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें शनिवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ALSO READ: कोलकाता पुलिस का 2 डॉक्टरों को नोटिस, भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी से भी होगी पूछताछ
परास्नातक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव 9 अगस्त को आर जी कर अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में मिला था। पुलिस ने इस सिलसिले में अगले दिन एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। महिला चिकित्सक का शव मिलने के दो दिन बाद घोष ने प्राचार्य पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने ऊपर हमले का डर जताया था, जिसके बाद उनके वकील ने कलकत्ता उच्च न्यायालय से सुरक्षा मांगी थी। अदालत ने उन्हें एकल पीठ के पास जाने का निर्देश दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta