बांग्लादेश सरकार ने हॉटलाइन स्थापित की, मंदिरों पर हमलों की जानकारी देने का किया आग्रह



ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक हॉटलाइन स्थापित की है जिसमें लोगों से हिन्दू मंदिरों, गिरजाघरों या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर हमलों के बारे में जानकारी देने को कहा गया है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भारत जाने के बाद अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और संपत्तियों में तोड़फोड़ की खबरों के बीच यह कदम उठाया गया है।

ALSO READ: inflation in Bangladesh : राजनीतिक अस्थिरता के बीच बांग्लादेश में रिकॉर्डतोड़ महंगाई, खुदरा मुद्रास्फीति 12 साल के उच्च स्तर पर

 

दैनिक अखबार 'प्रथम आलो' ने मंगलवार को बताया कि धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने उपासना स्थलों पर हमलों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक अधिसूचना के हवाले से खबर में कहा गया कि यदि किसी मंदिर, गिरजाघर या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर उपद्रवियों द्वारा हमला किया जाता है तो अनुरोध है कि इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दें।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top