बढ़ते कोरोना के मामले : स्कूल,कोचिंग,कॉलेज सहित समर क्लासेज के एडवाइजरी जारी करे राज्य सरकार

संयुक्त अभिभावक संघ की मांग …..

बढ़ते कोरोना के मामले : स्कूल, कोचिंग, कॉलेज सहित समर क्लासेज के एडवाइजरी जारी करे राज्य सरकार

शहर सहित देशभर में कोरोना वापस पांव पसार रहा है विद्यार्थियों और अभिभावकों का संरक्षण करे सरकार जल्द से जल्द जारी करे गाइडलाइन – अभिषेक जैन बिट्टू

जयपुर /ज्ञानप्रवाह न्युज,दि.31 मई 2025। शुक्रवार को संयुक्त अभिभावक संघ शहर सहित देशभर में बढ़ते कोरोना मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से स्कूल, कोचिंग, कॉलेज सहित समर क्लासेज को लेकर एडवाइजरी जारी करने की मांग की है। संघ ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में राजधानी जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा इत्यादि जिलों में कोरोना से ग्रसित विभिन्न लोगों के मामले सामने आए है, उदयपुर में तो इन महामारी के चलते 1 नागरिक की मौत तक हो चुकी है किंतु ना राज्य सरकार ने गंभीरता दिखाई और ना प्रशासन कोई गंभीरता दिखा रहा है। राज्य सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द बड़ा एक्शन लेते हुए दिशा निर्देश जारी करे, अगर थोड़ी बहुत भी देरी हो गई तो बहुत भयावह परिणाम पूर्व की भांति देखने को मिल सकते है।

संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि कोरोना महामारी के मामले एक बार पुनः बढ़ते जा रहे है, यह स्थिति केवल जयपुर या राजस्थान की नहीं अपितु पूरे देशभर की है। विद्यार्थियों और अभिभावकों को सचेत करना, उनकी सुरक्षा को एडवाइजरी और गाइडलाइन जारी करना राज्य सरकार की प्रमुख जिम्मेदारी है, जिसका उन्हें समय रहते निर्वहन करना ही चाहिए और प्रशासन को भी मुस्तैद करना चाहिए। संयुक्त अभिभावक संघ देश, प्रदेश, समाज और प्रत्येक अभिभावक व विद्यार्थीयों के प्रति सजग है इसलिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर राज्य सरकार से जल्द से जल्द सख्त गाइडलाइन और एडवाइजरी जारी करने की मांग करता है।

Leave a Reply

Back To Top