ब्रह्मोस से डरा पाकिस्तान, रावलपिंडी से हटाएगा सैन्य मुख्यालय


brahmos missile
Pakistan army headquarter : रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के मिसाइल हमले के बाद से पाकिस्तान ब्रह्मोस मिसाइल से डरा हुआ नजर आ रहा है। उनसे अपना सैन्य मुख्यालय रावलपिंडी से हटाकर इस्लामाबाद करने का फैसला किया है। ALSO READ: क्या है भारत का आकाशतीर एयर डिफेंस, जिसने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को बेअसर कर दिया

 

मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना के जनरल हेडक्वार्टर को अब राजधानी इस्लामाबाद में स्थित मरगला हिल्स की तलहटी में शिफ्ट करने की तैयारी है। पाकिस्तान सेना का हेडक्वार्टर होने के साथ साथ पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर का भी आवास रावलपिंडी में ही है।

 

पाक सेना का मुख्यालय फिलहाल रावलपिंडी के चकलाला में है और यहां से कुछ किलोमीटर दूर नूर खान एयरबेस है, जहां भारत ने खतरनाक मिसाइल हमला किया था। यह देश का सबसे महत्वपूर्ण सैन्य और वीआईपी एयरबेस माना जाता है। लेकिन भारत ने इस एयरबेस पर हमला कर इसे तहस नहस कर दिया था। देश का सबसे महत्वपूर्ण सैन्य और वीआईपी एयरबेस माना जाता है।

 

https://platform.twitter.com/widgets.jsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि 9-10 मई के बीच की रात को लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं। ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर पर शहबाज शरीफ का कबूलनामा, नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकानों पर गिरी थी भारत की बैलिस्टिक मिसाइल

उन्होंने कहा कि हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।

edited by : Nrapendra Gupta 



Source link

Leave a Reply

Back To Top