सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित सखी गुलाबी नगरी की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ

सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित सखी गुलाबी नगरी की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ

जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने दिलवाई शपथ

जयपुर/ज्ञानप्रवाह न्युज,दि.15 मई 2025। राजधानी में सामाजिक सरोकार का संकल्प लेकर महिला का एक समूह सखी गुलाबी नगरी की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह अस्तित्व नारी का की थीम पर आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, समारोह गौरव आईएएस उर्मिला राजोरिया व दीप प्रज्वलन कर्ता अंजू मित्तल सहित संस्था की संरक्षक रितु कसलीवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना केवल नारी शक्ति की एकजुटता को मजबूती प्रदान की बल्कि कार्यक्रम की शोभा भी बढ़ाई।

संस्थापक अध्यक्ष सारिका जैन ने बताया कि आईएएस उर्मिला राजोरिया व रितु कसलीवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुषमा जैन और सचिव ममता सेठी सहित नवनिर्वाचित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को संस्था के प्रति समर्पित भावना को धारण करवाया गया और शपथ दिलवाई गई।

समारोह के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर नाटक का मंचन किया गया एवं युद्ध में शहीद देश के जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था द्वारा अब तक कई कॉलोनियों में पेड़ लगाने,गरीब बच्चों को शिक्षा दिलवाने, जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी करवाने में विभिन्न प्रकार का सहयोग प्रदान किया है। जिसे आगे बढ़ाया जाएगा,

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सखियों को परिंदे व उपहार भेंट स्वरूप दिए गए।

Leave a Reply

Back To Top