Latest News Today Live Updates in Hindi : भारतीय जनता पार्टी 13 मई से 23 मई तक देशभर में 'तिरंगा यात्रा' निकालने जा रही है। 10 दिन चलने वाली इस राष्ट्रव्यापी यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुंचाना है। इस बीच शोपियां आज फिर सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई। पल पल की जानकारी…
-भाजपा नेता और अमरावती से पूर्व सांसद नवनीत राणा को पाकिस्तानी नंबरों से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरे कॉल में उन्हें हिंदू शेरनी कहकर संबोधित किया गया। उन्हें कहा गया है कि न सिंदूर बचेगा और ना ही सिंदूर बचाने वाली। ALSO READ: नवनीत राणा को पाकिस्तानी नंबरों से मिली धमकी, न सिंदूर बचेगा, ना सिंदूर लागाने वाली
-अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर।
-आज से देशभर में भाजपा की तिरंगा यात्रा, इस राष्ट्रव्यापी यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुंचाना है।
-भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त होने के बाद सामान्य स्थिति बहाल होने पर रियासी में स्कूल पुनः खुले।
-एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। ट्वीट में कहा गया है, ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं।
#TravelAdvisory
In view of the latest developments and keeping your safety in mind, flights to and from Jammu, Leh, Jodhpur, Amritsar, Bhuj, Jamnagar, Chandigarh and Rajkot are cancelled for Tuesday, 13th May.We are monitoring the situation and will keep you updated.
For more…
— Air India (@airindia) May 12, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.js
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की। इलाके में कई आतंकियों की छिपे होने की खबर।
Source link