BJP Praises Modi : भाजपा ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंधों के नियमों को फिर से लिखा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए कहा कि पाकिस्तान ने विनाशकारी नुकसान झेलने के बाद सहमति बनाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में केवल 72 घंटे में भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंधों के नियमों को पुन: लिख दिया है।
भंडारी ने कहा कि भारत ने रणनीतिक संकल्प के साथ पाकिस्तान के परमाणु झांसे को उजागर किया, लाहौर से रावलपिंडी तक पाकिस्तानी सैन्य क्षेत्रों में भीतर तक हमला किया और मुनिरके एवं बहावलपुर में जैश और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मुख्यालयों को नष्ट कर दिया।
उन्होंने कहा कि एक स्पष्ट संदेश दिया गया है: पाकिस्तान की एक इंच जमीन भी भारत की पहुंच से बाहर नहीं है। सिंधु जल संधि को निलंबित कर पाकिस्तान को आर्थिक रूप से पंगु बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान के आतंकवादी तंत्र को उजागर करके पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग कर दिया है।
Make No Mistake — Pakistan Pleaded for Understanding After Suffering Catastrophic Losses.
In just 72 hours, under the decisive leadership of Prime Minister @narendramodi, India has rewritten the rules of engagement with Pakistan:
– Called out Pakistan’s Nuclear Bluff with… pic.twitter.com/BTaOCY53oq
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)(@pradip103) May 11, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsभाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे युग में जब रूस-यूक्रेन से लेकर अमेरिका-तालिबान तक के पारंपरिक युद्ध रणनीतिक लक्ष्य हासिल करने में विफल रहे, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने चाणक्य नीति अपनाई…। उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक संयम नहीं है। यह रणनीतिक प्रभुत्व है और पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को घोषणा की थी कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार को शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।
edited by : Nrapendra Gupta