Lahore Blast : पाकिस्तान के लाहौर में गुरुवार सुबह हुए धमाकों से हड़कंप मच गया। एक के बाद एक हुए 3 धमाकों से शहर दहल गया। इनमें से एक धमाका शहर में स्थित वालटन एयरपोर्ट के पास हुए। ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कराकर सील कर दिया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सायरन की आवाजें दहशत बढ़ा रही है।
बताया जा रहा है कि वाल्टन हवाई अड्डे के पास एक ड्रोन देखा गया। धमाकों के तुरंत बाद इलाके में सायरन की आवाजें सुनी गईं, जिससे आपात स्थिति की स्थिति और गंभीर हो गई। रिपोर्टों के अनुसार लाहौर में असकरी 5 के पास भी 2 जोरदार धमाके सुने गए, नौसेना कॉलेज से भी धुआं उठता हुआ दिखाई दिया।
Three blasts reported near #Lahore Walton Airport! Panic erupts in .
Pakistan would have never thought the repercussions of #PahalgamTerroristAttack would be so severe! Pák Army & their terrór proxies must be repenting right now!#OperationSindoor#IndiaPakistanWar pic.twitter.com/xFg2b4yYEP
— Fatima Dar (@FatimaDar_jk) May 8, 2025
उल्लेखनीय है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बुधवार को पाकिस्तान स्थित पंजाब के साथ ही पीओके में आतंकियों के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ALSO READ: Operation Sindoor : पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश का संचार नेटवर्क ध्वस्त, लंबे समय से था सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर
इसके बाद बलूचिस्तान में भी सेना के एक वाहन को आईईडी धमाके से उड़ा दिया गया था। इस हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। इसकी जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी। ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान सेना पर बड़ा झटका, 12 सैनिकों की मौत
edited by : Nrapendra Gupta