अमृत ​​योजना के तहत पंढरपुर रेलवे स्टेशन का विकास तेजी से पूरा किया जाए- प्रणव परिचारक

अमृत ​​योजना के तहत पंढरपुर रेलवे स्टेशन का विकास तेजी से पूरा किया जाए- प्रणव परिचारक

पंढरपुर/ज्ञानप्रवाह न्यूज़, 1 अगस्त 2024 – अमृत योजना के तहत दक्षिणकाशी पंढरपुर रेलवे स्टेशन का विकास तेजी से पूरा किया जाना चाहिए। समिति के निदेशक प्रणव परिचारक ने बताया है कि क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में मांग की गई है कि पंढरपुर से देहुरोड स्टेशन तक इंटरसिटी ट्रेन और पंढरपुर दादर ट्रेन प्रतिदिन शुरू की जाए।

मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति की बैठक हाल ही में मुंबई में संपन्न हुई। इस बैठक में समिति के निदेशक के रूप में प्रणव परिचारक उपस्थित थे। इस अवसर पर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रामकरण यादव, उप महाप्रबंधक अभय मिश्रा और मध्य रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेल को तीर्थ क्षेत्रों से जोड़ने का कार्यक्रम उठाया है, इसी के तहत प्रणव परिचारक ने इस बैठक में रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ दक्षिण काशी पंढरपुर के रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

इस बैठक में अमृत योजना के तहत पंढरपुर रेलवे स्टेशन के विकास और नवीनीकरण का काम धीमी गति से चल रहा है। इस कार्य को तेजी से पूरा कर श्रद्धालुओं को सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।पंढरपुर रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी के साथ दो नए प्लेटफार्म का निर्माण कर पंढरपुर रेलवे स्टेशन को पांच प्लेटफार्म वाला बनाया जाए। साथ ही पूरे रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भी सीसीटीवी सिस्टम बनाया जाए।ऐसी मांग अटेंडेंट के माध्यम से की गई थी।

क्षेत्रीय रेलवे परामर्शदात्री समिति की बैठक में प्रणव परिचारक ने रेलवे मुद्दे को लेकर की गयी मांगों पर रेल प्रशासन का सकारात्मक रुख दिखाया है। इसमें पंढरपुर रेलवे स्टेशन के काम को लेकर तत्काल कदम उठाने के निर्देश इस बैठक में दिए गए। समिति के निदेशक प्रणब परिचारक को रेलवे प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि रेलवे ट्रेनों से संबंधित मांगों पर भी सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा।

Leave a Reply

Back To Top