Latest News Today Live Updates in Hindi: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच नियंत्रण रेखा पर लगातार 12वें दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन किया। इधर भारत ने पानी के नीचे नौसैनिक सुरंग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। पल पल की जानकारी…
-मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मध्यप्रदेश बोर्ड का कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे।
-केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े और खच्चरों के संचालन पर रोक।
-भारत ने आधुनिक जंगी जहाजों और पनडुब्बियों के खिलाफ नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई पानी के नीचे की नौसैनिक सुरंग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
-गृह मंत्रालय ने 7 मई को सभी राज्यों में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रील आयोजित करने को कहा। राज्यों को हवाई हमले पर अलर्ट करने वाले सायरन लगाने के निर्देश भी दिए गए। ALSO READ: पाकिस्तान से तनाव के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 7 मई को सभी राज्यों में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल
05-06 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी उचित तरीके से जवाब दिया।
During the night of 05-06 May 2025, Pakistan Army resorted to unprovoked small-arms firing from posts across the Line of Control in areas opposite Kupwara, Baramulla, Poonch, Rajouri, Mendhar, Naushera, Sunderbani and Akhnoor in J&K. Indian Army responded in proportionate manner:…
— ANI (@ANI) May 6, 2025
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया। 10वीं में 76.42 फीसदी बच्चे पास। परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी। 10वीं और 12वीं में टॉपर बनीं बेटियां।पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले से दो 'रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड' (आरपीजी) और पांच हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों द्वारा पंजाब में स्लीपर सेल को दोबारा सक्रिय करने की साज़िश है।
In a major breakthrough against #ISI-backed cross-border terror networks, SSOC Amritsar, in a joint operation with central agency recovers a cache of terrorist hardware in an intelligence-led operation in the forested area near Tibba Nangal–Kular Road, SBS Nagar.
Recovery:
* 2… pic.twitter.com/9hGt5mQb4m— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 6, 2025