UP के सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत


Sonbhadra Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर खड़े एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और बच्चा भी शामिल है। दुर्घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दी लेकिन क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारियों के समझाने पर मान गए और जाम खुलवा दिया।

 

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक महिला और बच्चा भी शामिल है। सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रणधीर मिश्रा ने बताया कि सोमवार की शाम 5.30 बजे नौगढ़ चकिया मार्ग पर स्थित ग्राम बनौरा के पास इश्तियाक (55) और उसकी पुत्रवधू अफसाना (25) एवं उसके सात वर्षीय पौत्र शराफ़त सड़क पर खड़े थे, उसी समय एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।

ALSO READ: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, मुजफ्फरपुर में पलटी गाड़ी, महाकुंभ से लौट रहे 5 नेपाली श्रद्धालुओं की मौत

पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दी लेकिन क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारियों के समझाने पर मान गए और जाम खुलवा दिया। सीओ ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा चालक को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 



Source link

Leave a Reply

Back To Top