चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग करेंगे रूस की यात्रा, विक्ट्री डे परेड में होंगे शामिल, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा


Xi Jinping

Xi Jinping to visit Russia : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 7 से 10 मई तक रूस की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। पहले से ही माना जा रहा था कि शी 9 मई को मॉस्को में विजय दिवस परेड में भाग लेंगे। शी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर आ रहे हैं और ‘विक्टरी डे’ समारोह में भाग लेने के साथ-साथ दोनों नेता व्यापक साझेदारी और रणनीतिक संपर्क के संबंधों के आगे विकास तथा अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय एजेंडे के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पुतिन और शी कई द्विपक्षीय दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे।

 

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने रविवार को यह जानकारी दी। पहले से ही माना जा रहा था कि शी 9 मई को मॉस्को में विजय दिवस परेड में भाग लेंगे। ‘क्रेमलिन’ ने कहा कि शी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर आ रहे हैं और ‘विक्टरी डे’ समारोह में भाग लेने के साथ-साथ दोनों नेता व्यापक साझेदारी और रणनीतिक संपर्क के संबंधों के आगे विकास तथा अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय एजेंडे के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

ALSO READ: चीन से डरे ट्रंप, जिनपिंग को बताया स्मार्ट आदमी, बातचीत को भी तैयार

पुतिन और शी कई द्विपक्षीय दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से शी की रूस की यह तीसरी यात्रा होगी। चीन संघर्ष में तटस्थ रुख अपनाने का दावा करता है, लेकिन उसने ‘क्रेमलिन’ की इस दलील का समर्थन किया है कि रूस की कार्रवाई पश्चिमी देशों के उकसावे की वजह से हुई।

ALSO READ: क्या चीन और तुर्की ने पाकिस्तान को भेजे हथियार, Turkey सरकार ने दिया बड़ा बयान

शी ने पिछली बार सितंबर 2024 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस का दौरा किया था। उन्होंने मार्च 2023 में रूस की राजकीय यात्रा भी की थी और पुतिन ने भी उसी वर्ष अक्टूबर में चीन की यात्रा की थी। दोनों नेताओं की मई 2024 में बीजिंग में भी मुलाकात हुई थी। पुतिन की यह अपने पांचवें राष्ट्रपति कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा थी। दोनों नेता जुलाई में कज़ाकिस्तान में भी मिले थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top