Badrinath Dham opens for pilgrims : बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों की गूंज से गूंज उठा।
सेना के बैंड की मधुर धुनों और श्रद्धालुओं के जय बद्री विशाल के उद्घोष के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले। इस समय वहां करीब 10 हजार श्रद्धालु उपस्थित थे। दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। कपाटोद्धघाटन के लिए बदरीनाथ मंदिर को 40 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है।
जय श्री बदरी विशाल!
चारधामों में से एक, करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र, भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चार की दिव्य ध्वनि के मध्य, पूर्ण विधि-विधान के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं।
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का… pic.twitter.com/CmLM4lDQiH
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 4, 2025
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत भी की।
धामी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ है। मैं उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी की यात्रा सुखद हो। सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, चारधाम यात्रा थोड़ी कठिन है लेकिन उसके बावजूद भी प्रयास किए गए हैं कि यात्रा में कम से कम कठिनाई हो और यात्रा सुरक्षित हो।
LIVE: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर दर्शन-पूजन #CharDhamYatra2025
https://t.co/cPxVzBHdrU— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 4, 2025
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा पूरी तरह प्रारंभ हो गई। श्रद्धालु अब बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन कर सकेंगे।
edited by : Nrapendra Gupta