NEET Paper Leak मामले में CBI ने दायर की पहली चार्जशीट, 13 आरोपियों के नाम


students protest on NEET
NEET Paper Leak case : केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में पहली चार्जशीट दायर कर दी है। सीबीआई ने चार्जशीट में 13 आरोपियों के नाम लिए हैं। 4 जून 2024 को जारी हुए NEET UG के रिजल्ट में भारी गड़बड़ियां पाईं गईं। इसके बाद पेपर लीक होने की आशंका जताई गई। 

ALSO READ: Wayanad Landslides : वायनाड पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

6 प्राथमिकियां दर्ज : अधिकारियों के मुताबिक आरोप-पत्र में बताया गया कि आरोपी कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक और अन्य अनियमितताओं में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जांच जारी रखी है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही एजेंसी ने 6 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

 

बिहार में दर्ज प्राथमिकी में प्रश्न पत्र लीक से संबंधित है जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज बाकी प्राथमिकियां अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने तथा धोखाधड़ी से संबंधित हैं।

 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा नीट-यूजी का आयोजन कराया जाता है, जिसके जरिये सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

नीट यूजी पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ईओयू से जांच अपने हाथ में लेने के करीब महीनेभर में आरोपियों को गिरफ्त में लेने के लिए 33 स्थानों पर छापा मार चुकी है। 

ALSO READ: कंगना को याद आया थप्पड़, सदन में CISF कर्मियों को लेकर पूछा सवाल

कार्रवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने 36 लोगों को अपनी गिरफ्त में भी लिया है। सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर कहा कि सीबीआई ने पेपर लीक मामले की जांच 23 जून 2024 से प्रारंभ की थी। 



Source link

Leave a Reply

Back To Top