
नागदा जंक्शन, 1 मई 2025 | एसडी न्यूज़ एजेंसी
ग्रेसिम खेल परिसर एवं श्री शिवधनी गुप्ता स्पोर्ट्स सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 28 व 29 अप्रैल को नगर स्तरीय दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों—सब जूनियर, जूनियर और सीनियर—में किया गया, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के कुल 718 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
खेल परिसर प्रभारी श्री विजय मिश्रा तथा स्पोर्ट्स सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती सीमा गणेश गुप्ता एवं उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र सिंह कंडारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
समापन समारोह
प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें ग्रेसिम उद्योग के मानव संसाधन प्रबंधन प्रमुख श्री सुधीर कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अंकुर पारीक (एचआर सहायक महाप्रबंधक), श्री अखिलेश पाण्डेय, श्री रोहित कटोच, डॉ. सुरेन्द्र मीणा, श्री विजय मिश्रा एवं श्री शिवकुमार दुबे मंचासीन रहे।
विजेता प्रतिभागी
- सब जूनियर वर्ग:
प्रथम स्थान – ऋत्विक गुप्ता (आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल)
द्वितीय स्थान – शिवांश मेघानी (आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल)
तृतीय स्थान – ध्रुवी राठी (आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल) एवं सम्मद मारू (यश पब्लिक स्कूल) - जूनियर वर्ग:
प्रथम स्थान – विपुल जायसवाल (आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल)
द्वितीय स्थान – अनमोल पाटीदार (जन्मेजय हाई स्कूल)
तृतीय स्थान – अर्नव यादव (ए.बी.एस.एस.एस), युवराज सिंह (ए.बी.एच.एस.एस), नव्य काठेड (ए.बी.पी.एस) - सीनियर वर्ग:
प्रथम स्थान – प्रथम सिंह धाकड़ (आदित्य बिरला हायर सेकेंडरी स्कूल)
द्वितीय स्थान – तोनीश शर्मा (एगोशदीप स्कूल)
तृतीय स्थान – ओशो जायसवाल (ए.बी.पी.एस) एवं रक्षित डाबी (आईबीएस एकेडमी)
विशेष सम्मान
प्रतियोगिता में छात्रा मज़ेहा अहमद को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी भागीदारी का सम्मान किया गया। इस सफल आयोजन ने विद्यार्थियों में शतरंज के प्रति रूचि और प्रतिस्पर्धात्मकता को नई दिशा दी।
– “अंतिम युद्ध” : रिपोर्ट – बुलबुल परमार
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.