एमपी के गुना जिले में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 4 लोगों की मौत


accident

Car Accident in Guna: मध्यप्रदेश के गुना जिले (Guna district) में गुरुवार को तड़के तेज गति से जा रही एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 3 व्यक्ति घायल हो गए। म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया कि पीड़ित गुना जिले के मावन में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद शिवपुरी जिले के रिजौदा गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि तभी चालक ने सड़क पर आए आवारा पशु को बचाने की कोशिश की और कार डिवाइडर से टकरा गई।

 

उन्होंने बताया कि यह घटना भदौरा कस्बे के पास हुई। मृतकों की पहचान रिजौदा गांव के गोविंद रघुवंशी (28), सोनू रघुवंशी (35), वीरू कुशवाह (24) और हितेष बैरागी (24) के रूप में हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे जांच कर रही है।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top