भीषण अग्निकांड ने उजाड़ा परिवार, लाखों की संपत्ति खाक


 

📍 ग्राम कंजावानी (राणापुर) | 29 अप्रैल 2025
रिपोर्ट – जयेश झामार ‘अंतिम युद्ध’ | एसडी न्यूज़ एजेंसी

राणापुर। विकासखंड के ग्राम कंजावानी के बड़ा फलिया में सोमवार को एक भीषण आगजनी की घटना में केशवा पिता मकना वसुनिया का पूरा मकान जलकर राख हो गया। इस हादसे में करीब ₹2 लाख नगद, मकान, घरेलू सामान, कपड़े, सरकारी दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि) और अन्य जरूरी वस्तुएं मिलाकर करीब ₹15 से ₹20 लाख का नुकसान हुआ है।

🔥 अग्निकांड में जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही, लेकिन पूरा परिवार बेघर होकर सड़क पर आ गया है।

💠 घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सुखदेव डाबर, नायब तहसीलदार मोहद अयाज, थाना प्रभारी दिनेश रावत एवं प्रशासनिक दल मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, परंतु तब तक समस्त संपत्ति जल चुकी थी।

🤝 राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से सहयोग:
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश डामोर एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

💬 विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने ₹50,000 की तात्कालिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा मौके पर पंचनामा बनाते हुए 100% राहत सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया।

👥 सहायता के लिए सक्रिय रहे:
सुरेश समीर, विजय शाह, प्रकाश परमार, बबलू कटारा, प्रकाश बामनिया, आयुष ओहारे, किल्लू भूरिया, पीयूष हटीला, किरपान कुरैशी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि।

🏠 निवास व भोजन की व्यवस्था – पीड़ित परिवार की तात्कालिक मदद हेतु ग्राम सरपंच देवल परमार व मित्रमंडल द्वारा उनके निवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है।


📢 प्रशासन व समाजसेवियों की संयुक्त पहल से पीड़ित परिवार को शीघ्र पुनर्वास की दिशा में मदद की जा रही है।


 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.



Source link

Leave a Reply

Back To Top