Pahalgam terror attack : पहलगाम हमले पर जल्द एक्शन लें PM मोदी, राहुल गांधी बोले- आतंकियों को चुकानी होगी कीमत


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहलगाम हमले पर मोदी सरकार देर न करे और तुरंत एक्शन ले। राहुल गांधी ने कहा कि आतंकियों को कीमत चुकानी होगी। पूरा विपक्ष सरकार के साथ हैं। केंद्र सरकार पहलगाम के मृतकों को शहीदों का दर्जा दे। 

ALSO READ: Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं कानपुर गया था और आंतकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं जिन्होंने ये किया है उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमने कहा था कि जो हुआ है वो स्वीकार्य नहीं है। पूरा विपक्ष सरकार को समर्थन करेगा और हम दे रहे हैं। पीएम मोदी को सख्त कार्रवाई करनी है और हम सब उनके साथ खड़े हैं। परिवार ने पीएम मोदी के लिए एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके बच्चे को 'शहीद' का दर्जा दिया जाए।  Edited by: Sudhir Sharma



Source link

Leave a Reply

Back To Top