
सीएमओ की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल, डेली अपडाउन बन रहा समस्या का कारण
पेटलावद, 28 अप्रैल 2025 (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस हमले में देश के विभिन्न राज्यों के 26 नागरिकों की दुखद मृत्यु हो गई। आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग किए जाने की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। इसी क्रम में पेटलावद में भी पुलिस-प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है।
सोमवार को पेटलावद के वार्ड क्रमांक 08 स्थित अटल बस्ती में पुलिस प्रशासन ने अचानक दबिश देकर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस ने एक-एक घर जाकर निवासरत लोगों की जानकारी एकत्रित की। गौरतलब है कि अटल बस्ती में शासन द्वारा आवंटित मकानों को कई लोगों ने या तो बेच दिया है अथवा किराए पर दे दिया है, जिसके चलते बाहरी व संदिग्ध लोग वहां निवास कर रहे हैं।
इस कार्रवाई का नेतृत्व तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल और थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने किया। दोनों अधिकारियों ने अपने दल-बल के साथ प्रत्येक घर में जाकर दस्तावेजों की गहन जांच की। तहसीलदार निगवाल और थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए दस्तावेजों का सत्यापन आवश्यक है। जिन मकान मालिकों ने अपने घर किराए पर देकर पुलिस को जानकारी नहीं दी है, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
जांच अभियान में सूबेदार धर्मेंद्र पटेल, उनि संजय बघेल, चौकी प्रभारी बामनिया, सउनि चुंडावत, चौकी प्रभारी करवड़, महिला पुलिस बल सहित कुल 14 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। वहीं वार्ड क्रमांक 08 की पार्षद ममता गुजराती भी मौके पर उपस्थित रहीं।
नगर परिषद सीएमओ की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल
गौरतलब है कि अटल बस्ती के आवास नगर परिषद द्वारा आवंटित किए गए थे, इसलिए इस मामले में नगर परिषद की जिम्मेदारी सबसे अधिक बनती है। किंतु, जब अटल बस्ती में दस्तावेज सत्यापन और जांच की कार्रवाई चल रही थी, उस दौरान नगर परिषद के मुख्य नगर अधिकारी (सीएमओ) पूर्णतः अनुपस्थित रहे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पेटलावद के सीएमओ प्रतिदिन अन्य जिले से अपडाउन करते हैं, जिसके चलते वे समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाते। प्रायः सुबह अथवा रात में घटने वाली आपात घटनाओं में भी सीएमओ की अनुपस्थिति देखने को मिलती है। जबकि मुख्यमंत्री द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें।
सीएमओ द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी किए जाने के कारण नगर में प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है और उनकी भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।
(रिपोर्टर : नीलेश सोनी)
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.