5 स्टार होटल में सांभर में मिला मरा कॉकरोच, रसोई 48 घंटे के लिए सील


Remove Cockroach from fridge
अहमदाबाद। शहर के एक 5 सितारा होटल में बुधवार सुबह मेहमानों को परोसे गए सांभर में कथित तौर पर एक मरा हुआ कॉकरोच मिला जिसके बाद स्थानीय नगर निकाय ने इसके रसोई को 48 घंटे के लिए सील कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली से केदारनाथ तक भारी बारिश से हाहाकार, रामपुर में फटे बादल

 

अहमदाबाद नगर निगम के खाद्य विभाग के अधिकारी भाविन जोशी ने कहा कि वस्त्रपुर क्षेत्र स्थित होटल 'हयात अहमदाबाद' में आयोजित एक समारोह के दौरान एक अतिथि को परोसे गए सांभर में कॉकरोच मिला जिसने इसका वीडियो बना लिया। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर हमारे पोर्टल पर औपचारिक शिकायत की। अधिकारी ने कहा कि पड़ताल के बाद होटल के रसोई को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top