उत्तराखंड में शुरू होगा यज्ञ, कर्मकांड और वेद में सर्टिफिकेट कोर्स


देहरादून। सचिवालय में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की सामान्य समिति की बैठक से पूर्व पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपने प्राण गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में अधिकारियों को युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास करने के साथ ही यज्ञ, कर्मकांड, वेद में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा- अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्कृत का अध्ययन कर रहे बच्चों को 16 संस्कार करवाने के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए साथ ही संस्कृत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रत्येक वर्ष सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाए।

 

संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए स्कूल और कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएं साथ ही प्रत्येक जनपदों में नोडल अधिकारी नामित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्यालयों में नाम पट्टिका संस्कृत भाषा में भी हो साथ ही अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन कर, राज्य में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जाएं। 

 

पहलगाम हमला कायरतापूर्ण : एक अन्य पोस्ट में मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण और घिनौनी मानसिकता से पूरित है। यह मानवता पर हमला था, एक ऐसी सभ्यता पर चोट की गई जो सहिष्णुता, सह-अस्तित्व और करुणा में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सैन्य, कूटनीतिक और रणनीतिक स्तरों पर जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा संभाला है, वह आने वाले समय में आतंक के समूल विनाश का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

 



Source link

Leave a Reply

Back To Top